India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Shortage: राजधानी में जल संकट को लेकर सियासी संग्राम भूख हड़ताल तक पहुंच गया है। हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से भोगल के जंगपुरा स्थित सैनी चौपाल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

1. दिल्ली की मंत्री आतिशी पानी की मांग को लेकर अनशन पर हैं, क्या इससे पानी संकट का हल निकलेगा?

  • हां-34%
  • नहीं-62%
  • कह नहीं सकते-4%

2. दिल्ली में जल संकट की वजह आप क्या मानते हैं?

  • हरियाणा से कम पानी छोड़ा जाना-25%
  • दिल्ली के पास अपना जल स्रोत नहीं-27%
  • भीषण गर्मी पड़ना-20%
  • पानी पर सियासत-25%
  • कह नहीं सकते-30%

3. हर साल गर्मी में दिल्ली को पानी की कमी से जूझना पड़ता है, क्यों?

  • पहले से पानी को लेकर इंतजाम नहीं-55%
  • पड़ोसी राज्यों की मनमानी-17%
  • पानी की चोरी-22%
  • कह नहीं सकते-6%

4. दिल्ली में पानी का संकट दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

  • दिल्ली को तय कोटे का पानी मिले-19%
  • जल संग्रह को बढ़ावा दे सरकार-30%
  • टैंकर माफियाओं पर लगाम-45%
  • कह नहीं सकते-6%