India News (इंडिया न्यूज), Earth Day 2024: 22 अप्रैल को हर साल पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन पर हम धरती को स्वस्थ रखने के लिए जागरुक करते हैं। हमारे रोजर्मरा की आदतों से धरती को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जो कि घुम कर एक दिन हमारे पास आएगी। इंसान के जिंदा रहने के लिए जो जरुरी तत्वों की जरुरत होती है उसे पृथ्वी हीं दे सकती है। इसलिए हमें पृथ्वी को दूषित होने से बचाना होगा। आज इस खास मौके पर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।
जनता की राय
धरती पर प्रदूषण सबसे अधिक कैसे फैलता है ?
गाड़ी-फैक्ट्री का धुआँ- 27 %
प्लास्टिक कचरा – 11 %
जल प्रदूषण – 3 %
जंगलों की कटाई- 23 %
इनमें से सभी – 36 %
प्रदूषण की वजह से धरती के वजूद के लिए सबसे बड़ा ख़तरा क्या है?
भूकंप -सुनामी – 10 %
बाढ और सूखा- 7 %
ग्लोबल वार्मिंग- 23 %
प्रदूषित हवा-पानी- 57 %
कह नहीं सकते- 3 %
धरती को बचाने का सबसे कारगर उपाय क्या मानते हैं ?
पेट्रोल-डीजल, बिजली-पानी का दुरुपयोग बंद- 7 %
नो टू प्लास्टिक- 6 %
पेड़ लगाएँ- 51 %
पहाड़-नदी-जंगल से छेड़छाड़ बंद- 16 %
इनमें से सभी- 20 %
धरती को बचाने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल का खतरा कैसे कम कर सकते हैं ?
कागज-जूट-कपड़े के थैले – 29 %
प्लास्टिक पैकिंग बंद करें- 37 %
प्लास्टिक वाटर बोटल कम यूज करें- 11 %
Recycle प्लास्टिक प्लांट लगाएँ- 20 %
कह नहीं सकते- 3 %