India News(इंडिया न्यूज), Whatsapp Down: सोशल मीडिया इन दिनों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। हमारे आसपास के कई लोग अपने जीवन के सुचारु रुप से संचालन के लिए सोशल मीडिया पर डिपेंड हो गए हैं। कुछ लोगों ने इसे अपने कमाई का ज़रिया भी बनाया है। वहीं कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जीवन का सबसे किमती धन समय को बर्बाद करने में लगे हैं। इस आधुनिक दुनिया में सोशल मीडिया का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसके व्हाट्सएप के 10 सेंकेंड के लिए रुकने पर पूरी दुनिया से कनेक्शन टूट जाता है। इन दोनों लोग सोशल मीडिया पर बेहद निर्भर हो चुके हैं।
सोशल मीडिया के उपयोग, असर और नतीजे को लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम शो आकंड़े हमारे फैसले आपके में सर्वे कराया। जिसमें पांच सवाल पूछे गए। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।
सोशल मीडिया पर लोगों से कनेक्ट करने के लिए आप किस प्लेटफ़ार्म का इस्तेमाल करते हैं? जिसके जबाव में 70.00 प्रतिशत लोगों ने व्हाट्सएप कहा। वहीं 5.00 प्रतिशत लोगों ने एक्स बताया। इसके अलावा 14.00 प्रतिशत लोगों का जबाव फेसबुक रहा। 8.00 प्रतिशत लोगों ने इंस्टाग्राम और 3.00 प्रतिशत लोगों ने कह नहीं सकते कहा है।
व्हाट्सएप डाउन हो जाने से आप का कौन सा काम रुक जाता है? 31.00 प्रतिशत लोगों का जबाव दोस्तों से चैटिंग, वहीं 28.00 प्रतिशत लोगों ने दफ्तर के मैसेज कहा। इसके अलावा 5.00 प्रतिशत लोगों ने सोसाइटी के संवाद, 9.00 प्रतिशत लोगों ने स्कूल के मैसेज, 7.00 प्रतिशत लोगों ने राजनीतिक कैंपेन और 20.00 प्रतिशत लोगों ने कह नहीं सकते का जबाव दिया।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, संदेशखाली दोषियों को लेकर कही ये बात
व्हाट्सएप के फ़ीचर्स में आप सबसे ज़्यादा किसका इस्तेमाल करते हैं? जिसमें 44.00 प्रतिशत लोगों ने वन टू वन चैट, वहीं 22.00 प्रतिशत लोगों ने ग्रुप चैट कहा है। इसके अलावा 10.00 प्रतिशत लोगों का जबाव स्टेटस बदलना, 7.00 प्रतिशत लोगों का प्रोफ़ाइल पिक, 5.00 प्रतिशत लोगों ने व्हाट्सएप पेमेंट्स, 8.00 प्रतिशत लोगों ने व्हाट्स एप चैनल और 4.00 प्रतिशत लोगों ने कह नही सकते कहा।
सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि रोज़ाना आप व्हाट्स एप का इस्तेमाल कितने वक्त के लिए करते हैं? जिसके जबाव में 8.00 प्रतिशत लोगों ने चौबीसों घंटे सक्रिय, 16.00 प्रतिशत लोगों ने इस्तेमाल का टाइम फ़िक्स, 48.00 प्रतिशत लोगों ने 3-4 घंटे का वक़्त, 26.00 प्रतिशत लोगों ने एक घंटे से कम वहीं 2.00 प्रतिशत लोगों ने कह नहीं सकते कहा।
सोशल मीडिया का आपकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा है? जिस पर 8.00 प्रतिशत लोगों ने संवाद का प्लेटफ़ॉर्म मिला, 12.00 प्रतिशत लोगों ने दोस्तों की तादाद बढ़ी, 2.00 प्रतिशत लोगों ने बड़ी हस्तियों से कनेक्शन, 42.00 प्रतिशत लोगों ने जानकारी का दायरा बढ़ा, 25.00 प्रतिशत लोगों ने समय की बर्बादी, 4.00 प्रतिशत लोगों ने समय की बर्बादी और 7.00 प्रतिशत लोगों ने कह नहीं सकते का जबाव दिया है।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।
India News (इंडिया न्यूज), HMPV virus: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एचएमपीवी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दिन प्रतिदिन बढ़ती अवैध…
India News (इंडिया न्यूज़), Allahabad high court: उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर मस्जिद विवाद…
India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur BRTS News: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 170 करोड़ रुपए की…
यह पोस्ट ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका में समाहित करने के लिए "आर्थिक बल" के…