India News (इंडिया न्यूज), Survey on Kashi: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है। चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी में मतदान होना है। जिसे लेकर तैयारी पूरी की जा रही है। 13 मई को पीएम मोदी का रोड शो भी आयोजित किया गया है। शहर के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर काफी महत्व रखता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में वाराणसी का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना बदला है। इसे लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।
Delhi court: बृजभूषण सिंह की बढ़ी मु्श्किलें, उत्पीड़न मामले में लगे आरोप हुए तय
जनता की राय
1 – क्या आपको लगता है नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह बदल दिया है ?
- हाँ- 81%
- नहीं- 12%
- कुछ हद तक- 2%
- कह नहीं सकते- 5%
2 – इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने में किसने अहम भूमिका निभाई है ?
- BJP- 82%
- Cong- 8%
- SP- 2%
- अन्य- 4%
- कह नहीं सकते- 4%
3 – क्या आप चाहते हैं अयोध्या की तरह काशी में भी भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जाए?
- हाँ- 88%
- नहीं- 11%
- कह नहीं सकते- 1%
4 – क्या औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण करवाया था?
- हाँ- 70%
- नहीं- 12%
- कह नहीं सकते- 18%
5 – आप ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का हल कैसे चाहते हैं?
- कोर्ट के बाहर समझौता- 17%
- अदालत का फ़ैसला- 73%
- जैसी स्थिति है वही रहे- 7%
- कह नहीं सकते- 3%