India News(इंडिया न्यूज), Muslim Voters: देश में लोकसभा चुनाव का चार चरण पूरा हो चुका है। वहीं पांचवे चरण की तैयारी शुरु हो गई है। इसी बीच हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता काफी चर्चे में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर चेहरे से आईडी का मिलान करते नजर आ रही थी। जिसके बाद उनके इस व्यवहार पर काफी वबाल हुआ। इसे लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।

PM Modi Proposers: पीएम मोदी के नामांकन के दौरान मौजूद रहे चार प्रस्तावक, जानें कौन हैं ये  

जनता की राय

  1. हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने बुर्का हटाकर चेहरे से आईडी का मिलान किया, इस पर आपकी राय
  • सही किया- 78%
  • ग़लत किया- 13%
  • महिला वोटर का अपमान- 7%
  • कह नहीं सकते- 2%

2. क्या बुर्के की आड़ में मुस्लिम महिला वोटर्स को लेकर फर्जीवाड़ा होता है ?

  • हाँ- 72%
  • नहीं- 26%
  • कह नहीं सकते- 2%

3. मतदान केंद्र पर अगर वोटर्स की पहचान पर उम्मीदवार को शक हो तो क्या करे?

  • ख़ुद जाँच करे- 29%
  • पोलिंग अफ़सर से शिकायत करे- 27%
  • चुनाव आयोग में शिकायत करे- 39%
  • कह नहीं सकते- 5%

4. मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग को लेकर आपकी क्या राय है ?

  • का फ़ैसला- 54%
  • पति का दबाव- 15%
  • मुस्लिम नेताओं का दबाव- 11%
  • वोटिंग करने में रुचि नही- 12%
  • कह नहीं सकते- 8%