India News (इंडिया न्यूज), Freebies: लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने का समय बचा है। चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगी। पहला चरण 19 अप्रैल तो वहीं 7 वां चरण मतदान 1 जून होगा। जिसके बाद 4 जून को परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दिया गया।
जिसके मुताबिक सरकारी मशीनरी अब चुनाव आयोग नियंत्रित करेगी। चुनावी माहौल के बीच इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसले आपके में जनता के सामने फ्रीबीज यानी मुफ़्त की योजनाओं को लेकर कुछ सवाल किया। जिसके जजबाव कुछ इस प्रकार है।
पहला सवाल क्या चुनाव के दौरा फ्रीबीज यानी मुफ़्त की योजनाओं की घोषणा बंद होनी चाहिए? जिसके जबाव में 75.89 प्रतिशत लोग ने हां कहा है। वहीं 22.61 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव नहीं दिया है। हालांकि 1.50 प्रतिशत लोगों के पास कोई जबाव ही नही था। दूसरे सवाल में पूछा गया कि फ्रीबीज यानी मुफ़्त की योजनाओं के एलान से किसका फ़ायदा होता है ? जिस पर 54.28 प्रतिशत लोगों ने राजनीतिक दल बताया। वहीं 30.65 प्रतिशत लोगों का जबाव आम लोग था। इसके अलावा 14.57 प्रतिशत लोगों ने कहा किसी का नहीं और 0.50 लोगों ने इसका जबाव नहीं दिया।
जाति जनगणना का वादा इंदिरा गांधी की विरासत का अपमान, कांग्रेस नेता ने लिखा पार्टी अध्यक्ष को पत्र
तीसरे सवाल में पूछा गया कि मुफ़्त की योजनाओं के एलान पर रोक की पहल किसको करनी चाहिए? जिसमें 11.55 प्रतिशत लोगों ने राजनीतिक दल कहा। वहीं 31.67 प्रतिशत लोगों का जबाव चुनाव आयोग था। 4.02 लोगों ने इसका जबाव संसद दिया। वहीं 40.70 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट और 12.06 प्रतिशत लोगों के पास जबाव नहीं था। सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि मुफ़्त की योजनाओं के एलान के कल्चर को किस दल ने ज़्यादा बढ़ाया है? जिसके जबाव में कांग्रेस को 25.14 प्रतिशत ने बीजेपी को 41.20 प्रतिशत लोगों ने कारण बताया। इसके अलावा 24.12 प्रतिशत लोगों ने क्षेत्रिय दल और 9.54 प्रतिशत लोगों ने जबाव नहीं दिया।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber crime: राजस्थान में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा…
Men Morning Erection: पुरुषों के साथ सुबह उठते ही कुछ ऐसा होता है, जिससे कई…