India News (इंडिया न्यूज़), लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार (25 मई) को 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा अपने वोटर टर्नआउट ऐप पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 78% से अधिक मतदान के साथ उच्च मतदान प्रतिशत का पैटर्न जारी रहा। जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में 53.19% और 54.03% मतदान के साथ धीमी वोटिंग देखी गई। दिल्ली में 54.37%, हरियाणा में 58.24%, ओडिशा में 59.92%, झारखंड में 62.66% और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत मतदान हुआ। छठे चरण में भी कम मतदान को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि 2024 में कम वोटिंग की वजह क्या है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
2024 में कम वोटिंग की सबसे बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?
- प्रचंड गर्मी-63%
- वोटर की उदासीनता-22%
- वोटिंग कैंपेन का कम असर-13%
- कह नहीं सकते-2%
मौसम के लिहाज़ से लोकसभा चुनाव में वोटिंग बढ़ाने के लिए सही वक़्त क्या हो?
- फ़रवरी-मार्च-48%
- अक्टूबर-नवंबर-27%
- मौसम फ़ैक्टर नहीं-23%
- कह नहीं सकते-2%
क्या बार-बार चुनाव होने की वजह से वोटर्स का उत्साह कम हो रहा है ?
- हाँ-62%
- नहीं-37%
- कह नहीं सकते-1%
क्या चुनावों के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन पॉलिसी को लागू करना चाहिए ?
- हाँ-81%
- नहीं-16%
- कह नहीं सकते-3%
वोटर के तौर पर आप पर सबसे ज़्यादा किस तरह के प्रचार का असर होता है ?
- रैली और रोड शोज़-15%
- टीवी चैनलों की बहस-13%
- सोशल मीडिया कैंपेन-31%
- डोर टू डोर प्रचार-32%
- इनमें से कोई नहीं-9%
पोलिंग बूथ तक आपको खींच कर लाने वाला फ़ैक्टर क्या है ?
- पसंदीदा पार्टी-3%
- पसंदीदा उम्मीदवार-5%
- पीएम नरेंद्र मोदी-30%
- नागरिक की ज़िम्मेदारी-60%
- कह नहीं सकते-2%