India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। एक रात पहले ही कार्यकर्ताओं ने उनके फ्लेक्स बनाकर पार्टी कार्यालय में लगा दिए थे। लेकिन राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को मैदान में उतारा है। राहुल गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने के बाद चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।
रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की। राहुल गांधी ने लिखा है कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
कोविशील्ड की खुराक लेने वाले घबराहट को करें दूर, डॉक्टर ने गिनाए वैक्सीन के कई फायदे
1 – क्या आप राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को फैसले को सही मानते हैं ?
- हाँ-60%
- नहीं-37%
- कह नहीं सकते-3%
2 – राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले का कांग्रेस पर क्या असर होगा?
- कांग्रेस को फ़ायदा होगा-23%
- कांग्रेस को नुक़सान होगा-53%
- कोई असर नहीं होगा-20%
- कह नहीं सकते-4%
3 – राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?
- हार का डर-47%
- समय की कमी-18%
- देश में प्रचार अभियान पर फ़ोकस-18%
- कह नहीं सकते-17%
4 – क्या प्रियंका गांधी को 2024 का चुनाव लड़ना चाहिए?
- हाँ-75%
- नहीं-23%
- कह नहीं सकते-2%
5 – कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा आप किसे मानते हैं ?
- मल्लिकार्जुन खड़गे-4%
- प्रियंका गांधी-19%
- राहुल गांधी-52%
- रॉबर्ट वाड्रा-1%
- शशि थरूर-1%
- कोई अन्य चेहरा-23%
6 – राहुल की ग़ैरमौजूदगी का बीजेपी पर क्या असर होगा ?
- बीजेपी की राह आसान-26%
- बीजेपी के लिए मुश्किल-23%
- कोई असर नहीं-47%
- कह नहीं सकते-4%