IndiaNews (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र का पर्व देश में चल रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में करवाए जा रहे हैं जिसमें से दो चरण का मतदान हो चुका है। शेष पांच चरण के वोटिंग की तैयारी जारी है। सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ।  दूसरे चरण का मतदान में 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान हुआ । 88 सीटों पर कुल 60.96 फीसदी वोट पड़े।

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से काफी कम रहा, जबकि त्रिपुरा, मणिपुर,छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में 70 से लगभग 79 प्रतिशत तक वोटिंग हुई। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

दो चरणों में कम मतदान की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?

  • वोटर की उदासीनता- 19%
  • गर्मी से परेशानी- 43%
  • सियासी दलों की कमी- 8%
  • चुनाव आयोग की नाकामी-24%
  • कह नहीं सकते-6%

दो चरणों में कम मतदान के बाद कौन सी पार्टी ज़्यादा आक्रामक हो गई है?

  • बीजेपी- 67%
  • कांग्रेस- 16%
  • क्षेत्रीय पार्टियाँ- 9%
  • कह नहीं सकते- 8%

जनता के बुनियादी मुद्दों से चुनाव अभियान को भटकाने का काम कौन सी पार्टी कर रही है?

  • बीजेपी- 27%
  • कांग्रेस- 45%
  • क्षेत्रीय पार्टियाँ- 19%
  • कह नहीं सकते- 9%

LSG vs RR: लखनऊ सुपर जाइंट्स को राजस्थान ने 7 विकेट से हराया, सैमसन-जुरेल ने खेली तूफानी पारी -India News

बाक़ी के 5 चरणों के लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा आप क्या मानते हैं ?

  • मंगलसूत्र- 4%
  • विरासत टैक्स- 5%
  • मुस्लिम तुष्टिकरण- 6%
  • मोदी की गारंटी- 62%
  • कह नहीं सकते- 23%