India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं को भ्रष्टाचारी और ‘कायर’ करार दिया। प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उनके बयान पर कहा, वो कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, हम पहना देंगें। उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।
यह कहने के बाद पीएम जनता से सवाल-जवाब की मुद्रा में कहते हैं कि ये चुनाव , देश का भविष्य तय करने, नेतृत्व चुनने का चुनाव है. वोटर कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है. मोहल्ले के लोग ढीला सिपाही और शिक्षक तक नहीं चाहते तो फिर कोई डरपोक प्रधानमंत्री देश कैसे चला सकता है? उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसे लोगों के हाथों में देश नहीं दिया जा सकता है। अस सवाल यह उठ रहा है कि क्या पीएम मोदी को तीसरा टर्म मिला तो पाकिस्तान को चूड़ियाँ पहना देंगे ? आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
क्या पीएम मोदी को तीसरा टर्म मिला तो पाकिस्तान को चूड़ियाँ पहना देंगे ?
- हाँ-83%
- नहीं-14%
- कह नहीं सकते-3%
क्या पीएम मोदी को तीसरा टर्म मिला तो पीओके को पूरी तरह पाकिस्तान के क़ब्ज़े से मुक्त करा लेंगे?
- हाँ-81%
- नहीं-27%
- कह नहीं सकते-2%
पीओके पर भारत के पूर्ण क़ब्ज़े में सबसे बड़ी भूमिका आप किसकी मानते हैं ?
- केंद्र सरक-48%
- भारतीय सेना-40%
- पीओके की बाग़ी जनता-9%
- कह नहीं सकते-3%
भारतीय सेना ने अगर ऑपरेशन शुरू किया तो पीओके पर क़ब्ज़े में कितना वक़्त लगेगा ?
- 24 घंटा-59%
- एक महीना-12%
- एक साल-5%
- क़ब्ज़ा आसान नहीं-12%
- कह नहीं सकते-12%