India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई को होना है। चुनाव को लेकर पूरी तैयारी चल रही है। सभी नेताओं द्वारा लगातार सभाएं की जा रही है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने अपने दो प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों को नहीं उतारा है। अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम को लेकर काफी खींचातानी है। दो चरण चुनाव पूरे होन तक इन सीटों पर नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जिसका असर चुनाव के परिणाम पर भी पड़ सकता है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकंड़े हमारा फैसला में आपका में जनता से कुछ सवाल किए हैं। जिसेक जवाब कुछ इस प्रकार है।

Karan Bhushan Singh: कौन हैं करण भूषण सिंह? बीजेपी ने पिता को छोड़ बेटे पर जताया भरोसा

जानें जनता की राय

  1. अमेठी में राहुल गांधी के नाम के एलान में देरी कर कांग्रेस ने बड़ी चूक कर दी?
  • हाँ- 65%
  • नहीं- 28%
  • कह नहीं सकते- 7%

2. राहुल-प्रियंका के चुनावी अखाड़े में एंट्री से यूपी कांग्रेस में नई जान आएगी ?

  • हाँ- 47%
  • नहीं- 49%
  • कह नहीं सकते- 4%

3. क्या गांधी परिवार से अमेठी-रायबरेली का भरोसा ख़त्म हो चुका है ?

  • हाँ- 55%
  • नहीं- 42%
  • कह नहीं सकते- 3%

4. उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिताऊ चेहरा आप किसे मानते हैं ?

  • मोदी-योगी- 57%
  • अखिलेश यादव- 15%
  • राहुल-प्रियंका- 14%
  • मायावती- 5%
  • कह नहीं सकते- 9%