India News (इंडिया न्यूज़) Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़-राजस्थान में प्रचंड जीत के बाद 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बीजेपी के हौसले बुलंद है। मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़-राजस्थान में बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि…जीत की हैट्रिक, 2024 में हैट्रिक की गारंटी है। आखिरकार चुनावी नतीजों को देखते हुए। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश की जनता क्या सोच रही है।
इसको लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं। आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।
सवाल- क्या 2023 के नतीजे 2024 में मोदी सरकार की गारंटी है ?
जवाब –
सवाल – तीन राज्यों का फ़ैसला भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मोदी की मुहिम पर मुहर है ?
जवाब –
सवाल – क्या इन चुनावों में जीत से बैंड मोदी और मज़बूत हो गया है ?
जवाब –
सवाल – तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार की बड़ी वजह क्या है ?
जवाब –
Also Read:
- Assembly Elections 2023: फिर चला मोदी मैजिक, नमो की आंधी में उड़ा विपक्ष
- Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की हार के बाद कांग्रेस में दरार? अशोक गहलोत को बताया हार की वजह
- I.N.D.I.A Alliance: इंडिया अलायंस की बैठक स्थगित, इस दिन जुटेंगे विपक्ष