IndiaNews (इंडिया न्यूज), School Bus Accident:  हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल की बस पलटने से छह बच्चों की मौत और 15 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की वजह ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद से लोगों में काफी रोष है और वे जानना चाहते हैं कि क्या अब बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं रह गया है? ऐसा ही एक हादसा पिछले साल 11 जुलाई, 2023 को गाजियाबाद में हुआ जहां एक स्कूल बस एसयूवी की टकरा गई और 6 बच्चों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसमें हंसते-खेलते मासूम एक लापरवाही के चलते गहरी नींद सो गए। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर इन हादसो का जिम्मेदार कौन है? आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया और जानने की कोशिश की कि आखिर कौन है इन हादसों का जिम्मेदार? जिसके नतीजें कुछ इस प्रकार हैं…

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के मछली खाने पर बिहार में मचा सियासी बवाल, जानें जनता की राय

स्कूल बस हादसों के लिए आप किसे ज़िम्मेदार मानते हैं ?

  • ड्राइवर की लापरवाही
  • स्कूल मैनेजमेंट
  • ट्रैफ़िक पुलिस की अनदेखी
  • स्कूल बस माफ़िया
  • कह नहीं सकते

क्या स्कूल बस माफ़िया स्कूल मैनेजमेंट और ट्रैफ़िक पुलिस से सेटिंग कर मनमानी करते हैं?

  • हाँ
  • नहीं
  • कह नहीं सकते

स्कूल प्रबंधन और बस चालक किन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं ?

  • पीले रंग का पालन नहीं
  • ओवर स्पीडिंग
  • खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल
  • फ़ायर सेफ़्टी नॉर्म्स
  • कह नहीं सकते

क्या स्कूल बस और वैन में सीट से ज़्यादा बच्चे बिठाए जा रहे हैं?

  • हाँ
  • नहीं
  • कह नहीं सकते