India News (इंडिया न्यूज़), Mani Shankar Aiyar: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि 1962 में चीन ने “कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था”। उन्होंने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा, “अक्टूबर 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था।” अय्यर ने अपने बयान के लिए अब माफी मांगी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.”

इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

मणिशंकर अय्यर ने चीन के 1962 के अटैक को कथित हमला बताया, इस पर आपकी राय

  • बेहद आपत्तिजनक बयान-23%
  • देश विरोधी बयान-48%
  • कांग्रेस का सेल्फ़ गोल-16%
  • कह नहीं सकते-13%

2024 के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के किस नेता के बयानों से पार्टी को नुक़सान हो सकता है?

  • मणिशंकर अय्यर-49%
  • सैम पित्रोदा-19%
  • दिग्विजय सिंह-17%
  • कह नहीं सकते-15%

कांग्रेस के नेता मोदी विरोध में पाकिस्तान-चीन के पक्ष में बयान दे रहे हैं, इसका असर क्या होगा?

  • कांग्रेस को फायदा-23%
  • कांग्रेस को नुकसान-76%
  • कह नहीं सकते-1%

कूटनीतिक मोर्चे पर चीन और पाकिस्तान को सबसे करारा जवाब किस प्रधानमंत्री ने दिया है ?

  • नरेंद्र मोदी-70%
  • मनमोहन सिंह-4%
  • अटल बिहारी वाजपेयी-9%
  • नेहरू-इंदिरा-13%
  • कह नहीं सकते-4%