India News(इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Chitfund Company Scandal: बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में एक गिरोह ने DVR नाम से फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाकर सोशल मीडिया पर नौकरी के बारे में पोस्ट किया। इसमें लिखा था कि अगर आप इस कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।आपको मोटी सैलरी भी दी जाएगी। बड़ी बात ये थी कि ये नौकरी का विज्ञापन सिर्फ लड़कियों के लिए था।

वहीं इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कई लड़कियों ने संपर्क किया। इसके बाद DVR नाम की फर्जी मार्केटिंग कंपनी ने मोटी रकम का वादा कर लड़कियों को काम पर रख लिया। फिर वहां मौजूद कुछ वहशी दरिंदों ने उन्हें बंधक बना लिया और कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

वहां जब लड़की ने विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि कैसे लड़की को बेल्ट से पीटा जा रहा है। ये तस्वीर देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि पिछले साल पुलिस ने अहियापुर और सदर इलाके में छापेमारी कर सभी लड़कियों को मुक्त कराया था। अधिकांश लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराना उचित नहीं समझा, लेकिन छपरा जिले की एक लड़की ने हिम्मत जुटाई और आगे आई और मुजफ्फरपुर के अहियापुर में कथित कंपनी के एक फर्जी कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

क्या मुजफ्फरपुर में सौ से ज्यादा लड़कियों के बंधक बनाने की घटना नीतीश सरकार की नाकामी है?

  • हाँ-84%
  • नहीं-13%
  • कह नहीं सकते-3%

मुज़फ़्फ़रपुर में दो साल से लड़कियों का टॉर्चर चलता रहा है, क्या वजह मानते हैं ?

  • पुलिस का संरक्षण-58%
  • लोकल इंटेलीजेंस का फेल्योर-10%
  • स्थानीय लोगों की चुप्पी-27%
  • कह नहीं सकते-5%

मुज़फ़्फ़रपुर बंधक कांड जैसे मामलों को समाज की सक्रियता से रोका जा सकता है ?

  • हाँ-97%
  • नहीं-2%
  • कह नहीं सकते-1%

मुज़फ़्फ़रपुर बंधक कांड जैसे संगठित अपराधियों के ख़िलाफ़ क्या बुलडोज़र वाला एक्शन होना चाहिए?

  • हाँ-85%
  • नहीं-10%
  • कह नहीं सकते-5%