India News(इंडिया न्यूज), NEET 2024 exam result controversy: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर कथित पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर नए सिरे से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा 2024 (NEET-UG 2024) आयोजित करने की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा। जैसा कि आपको पता ही होगा कि एनटीए द्वारा आयोजित कराए गए नीट 2024 में एक बड़ा स्कैम हुआ। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से जवाब मांगा है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

क्या NEET एग्ज़ाम विवाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भरोसे का संकट पैदा हो गया है ?

  • हाँ-88%
  • नहीं-10%
  • कह नहीं सकते-2%

क्या NTA को NEET एग्ज़ाम में ग्रेस मार्क्स वाला पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए ?

  • हाँ-89%
  • नहीं-8%
  • कह नहीं सकते-3%

NEET एग्ज़ाम की जाँच में लापरवाही साबित हुई तो क्या एक्शन होना चाहिए ?

  • NEET परीक्षा रद्द हो-40%
  • पीड़ित छात्रों को दाखिला-6%
  • दोषी अधिकारियों पर एक्शन-36%
  • एग्ज़ाम की एजेंसी बदली जाए-16%
  • कह नहीं सकते-2%

क्या NEET पेपर लीक को लेकर सरकार और जाँच एजेंसियों के एक्शन में देरी की गई ?

  • हाँ-89%
  • नहीं-9%
  • कह नहीं सकते-2%

NEET एग्ज़ाम में धांधली को लेकर जागरूकता फैलाने का क्रेडिट आप किसे देना चाहेंगे?

  • टीवी चैनल-सोशल मीडिया-59%
  • पीड़ित छात्रों की अर्ज़ी-25%
  • एजुकेशनल एक्सपर्ट्स-7%
  • वकील-लीगल एक्सपर्ट्स-2%
  • कह नहीं सकते-7%