India News (इंडिया न्यूज),  Panchayat Season 3: ‘पंचायत सीजन 3’ अब हर जगह ट्रेंड कर रहा है। इसके किरदार, इसकी खूबियां और गांव का माहौल सभी को खूब पसंद है। ‘पंचायत’ के सचिव जी की कुर्सी तो बचा ली गई, लेकिन इस सीजन में उनके सामने कुछ और समस्याएं मौजूद हैं। इस बार का सीजन और भी ज्यादा इमोशनल है और बिना बात आपको बहुत कुछ सिखा जाता है। इस शो को बड़ी संजीदगी से बनाया गया है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

क्या पंचायत सीरीज़ का सीज़न -3 आपने देखा ?

  • हां-19%
  • नहीं-81%
  • कह नहीं सकते-0%

पंचायत सीरीज़ में आपको सबसे अच्छा क्या लगता है ?

  • ग्रामीण जीवन से कनेक्शन-26%
  • किरदारों का ठेठ देसीपन-13%
  • संवाद और भाषा-10%
  • हास्य-व्यंग्य-2%
  • कह नहीं सकते-49%

पंचायत सीरीज़ में सब बेहतर आपको कौन सा सीज़न लगा ?

  • पहला सीज़न-38%
  • दूसरा सीज़न-14%
  • तीसरा सीज़न-4%
  • कह नहीं सकते-44%

हाल के दिनों की कौन सी ओटीटी सीरीज़ आपकी फ़ेवरेट है?

  • पंचायत-40%
  • हीरामंडी-27%
  • लुटेरे-9%
  • महारानी-19%
  • कह नहीं सकते-5%