India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Visit Kanyakumari: आम चुनाव का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे हैं। कन्याकुमारी में पीएम मोदी 1 जून की शाम तक रहकर ध्यान लगाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे और यहां ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे। यह वही जगह है, जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। आम चुनाव का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी हर बार आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं और 2019 के चुनाव प्रचार के बाद वे केदारनाथ गए थे और साल 2014 में वे शिवाजी महाराज से संबंधित प्रतापगढ़ गए थे।  इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

पीएम मोदी की कन्याकुमारी में ध्यान साधना को लेकर आपकी क्या राय है ?

  • निजी आस्था-54%
  • चुनावी मुद्दा-20%
  • प्रचार का तरीक़ा-24%
  • कह नहीं सकते-2%

मोदी के ध्यान साधना के विपक्ष के विरोध की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?

  • मीडिया अटेंशन का डर-11%
  • वोटरों पर असर-22%
  • बेवजह का विवाद-59%
  • कह नहीं सकते-8%

क्या चुनाव आयोग को साइलेंस पीरियड में पीएम मोदी की साधना पर रोक लगानी चाहिए?

  • हाँ-28%
  • नहीं-69%
  • कह नहीं सकते-3%

चुनाव प्रचार के दौरान साइलेंस पीरियड में नेताओं को क्या करना चाहिए?

  • डोर-टू-डोर कैंपेन-56%
  • सियासी जोड़-तोड़-9%
  • आध्यात्मिक साधना-24%
  • कह नहीं सकते-11%