India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: नवरात्र शुरु हो चुका है। इसी के साथ हिंदू धर्म के लोग अमूमन 10 दिनों के लिए मांसाहारी खानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। हालांकि कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं। उनमे से एक राजद नेता तेजस्वी यादव है । जिन्होंने नवरात्र के पहले दिन मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया है। वीडियो के सामने आते ही भाजपा नेताओं ने उनपर जमकर हमला किया। भाजपा के हमले का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे भाजपा नेताओं का आईक्यू टेस्ट लेने के लिए ये वीडियो डाला गया था। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में डेट भी डाला हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?

Amit Shah Gaya Visit: गया के गुरारू पहुंचे गृहमंत्री, बिहार की जनता से मांगा 40 सीटों पर जीत का समर्थन

भारत में फ़ूड हैबिट और राजनीति को लेकर इंडिया न्यूज ने आज अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसले आपके में सर्वे कराया जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार है।

1. फ़ूड हैबिट के लिहाज़ से आप ख़ुद को किस कैटेगरी में रखना पसंद करेंगे?

  • शाकाहारी- 78%
  • मांसाहारी-14%
  • फलाहारी-6%
  • कह नहीं सकते-2%

2. आपकी फ़ूड हैबिट पर किसका असर सबसे ज़्यादा है ?

  • निजी स्वाद-22%
  • आपका परिवार-51%
  • जाति-धर्म-11%
  • इलाक़े का मौसम-15%
  • कह नहीं सकते-1%

3. नवरात्र में तेजस्वी यादव का मछली खाते वीडियो वायरल हो रहा है, आपकी राय

  • तेजस्वी ने ग़लत किया-53%
  • इसमें कुछ ग़लत नहीं-30%
  • सनातन आस्था पर चोट-4%
  • तुष्टिकरण की राजनीति-6%
  • कह नहीं सकते-7%

4. कंगना रनौत ने बीफ विवाद में सफ़ाई दी है और अपनी फ़ूड हैबिट शाकाहारी बताई, फिर भी सवाल उठ रहे है, आपकी राय

  • कंगना का निजी मामला-33%
  • छवि बिगाड़ने की कोशिश-10%
  • सनातनी है कंगना-5%
  • बेवजह का विवाद-30%
  • कह नहीं सकते-22%

5. क्या नवरात्र के दौरान मीट-मटन की दुकानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए ?

  • हाँ-80%
  • नहीं-19%
  • कह नहीं सकते-1%