India News (इंडिया न्यूज),Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्शे कार हादसा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें 18 और 19 मई की दरम्यानी रात कल्याणी नगर में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, उसे 17 साल का नाबालिग चला रहा था। पुलिस का कहना है कि कार चलाते वक्त वह नशे में था।
Mysterious Cave: इस गुफा में छिपा है दुनिया के खत्म होने का राज
विशाल अग्रवाल रियल एस्टेट कारोबारी हैं। अग्रवाल परिवार पिछले 40 वर्षों से निर्माण व्यवसाय में है। उनकी कंपनी ब्रह्मा कॉर्प ने पुणे के कई इलाकों में बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। इस कंपनी ने पुणे में कई बड़े होटल भी बनाए हैं।
दो दिन पहले कुछ ही घंटों में किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को कुछ शर्तों के साथ आरोपी को जमानत दे दी थी। इसकी काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने बोर्ड से नाबालिग पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने की अपील की है। इस पर अब किशोर न्याय बोर्ड अपना फैसला सुना सकता है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है किपुणे कार हादसे में दो लोगों की मौत के नाबालिग आरोपी पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए ? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
पुणे कार हादसे में दो लोगों की मौत के नाबालिग आरोपी पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए ?
- जुवेनाइल कोर्ट में केस चले-20%
- बालिग़ की तरह केस चले-19%
- हत्या का केस चले-52%
- कह नहीं सकते-9%
नशे में ड्राइव करने वाले नाबालिग को सज़ा में रियायत देनी चाहिए ?
- हाँ-34%
- नहीं-65%
- कह नहीं सकते-1%
नाबालिगों के ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में बड़ा गुनहगार आप किसे मानते हैं ?
- ख़ुद नाबालिग-28%
- पेरेंट्स की लापरवाही-58%
- ट्रैफ़िक पुलिस की लापरवाही-12%
- कह नहीं सकते-2%
नाबालिगों को शराब परोसने के दोषी बार-पब पर क्या एक्शन होना चाहिए ?
- आर्थिक जुर्माना लगे-27%
- स्टाफ़-मालिक की गिरफ्तारी-19%
- बार-पब का लाइसेंस रद्द हो-50%
- कह नहीं सकते-4%
क्या युवाओं के बीच नशे की लत और रफ़्तार का रोमांच बढ़ते सड़क हादसों का कारण है?
- हाँ-91%
- नहीं-6%
- कह नहीं सकते-3%