India News(इंडिया न्यूज), Rajkot game zone fire: गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम 4.30 बजे टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। पहले 30 की मौत की जानकारी सामने आई थी। मगर SP क्राइम ने 28 की मौत की पुष्टि की। मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं।
फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, गेम जोन से अंदर-बाहर जाने का एक ही रास्ता था। वहीं फायर डिपार्टमेंट से NOC भी नहीं ली गई थी। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि राजकोट गेमिंग ज़ोन में आग हादसे का गुनहगार कौन है ? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
राजकोट गेमिंग ज़ोन में आग हादसे का गुनहगार आप किसे मानते हैं ?
- गेमिंग जोन का मालिक-34%
- मॉल का मालिक-19%
- फ़ायर सेफ़्टी अधिकारी-30%
- कह नहीं सकते-17%
क्या देश भर के मॉल में बने गेमिंग जोन में फ़ायर सेफ़्टी की अनदेखी की जा रही है ?
- हाँ-89%
- नहीं-10%
- कह नहीं सकते-1%
क्या राजकोट हादसे के बाद देश भर में फ़ायर सेफ़्टी डिपार्टमेंट को गेमिंग ज़ोन की फ़ौरन जाँच करनी चाहिए ?
- हाँ-97%
- नहीं-2%
- कह नहीं सकते-1%
गेमिंग ज़ोन में बच्चों की सेफ़्टी के लिए कौन से कदम उठाने चाहिए ?
- गेमिंग ज़ोन की समय से चेकिंग-42%
- बेहतरीन फ़ायर सेफ़्टी इक्विपमेंट्स-20%
- हर महीने रेस्क्यू ड्रिल-19%
- गेमिंग ज़ोन से एग्जिट के रास्ते-15%
- कह नहीं सकते-4%
राजकोट हादसे के गुनहगारों को क्या सज़ा मिलनी चाहिए ?
- हत्या का मुक़दमा चले-29%
- जानलेवा लापरवाही का केस चले-20%
- भारी आर्थिक जुर्माना-17%
- गेम ज़ोन का लाइसेंस रद्द हो-15%
- मॉल का लाइसेंस रद्द हो-11%
- कह नहीं सकते-8%
मॉल में सेफ़्टी के लिहाज़ से गेमिंग ज़ोन किस फ़्लोर पर होना चाहिए ?
- ग्राउंड फ्लोर-69%
- टॉप फ्लोर-14%
- कोई भी फ्लोर-20%
- कह नहीं सकते-7%