आंकड़े हमारे फैसला आपका

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर सियासत गर्म, जानें किस बात का बवाल

India News (इंडिया न्यूज),Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस समारोह में देश-दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार जोरों से तैयारी कर रही है। इसी बीच अब सांसद सुब्रत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है और राम मंदिर दर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद ने एक बयान जारी कर अयोध्या राम मंदिर समिति से अनुरोध किया है कि वह राम भक्तों के हत्यारे एसपी को प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित न करें। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है।

राम मंदिर को लेकर इंडिया न्यूज का सर्वे

बता दें कि 2023 खत्म होने वाला है और 2024 की शुरुआत होते ही दो सबसे बड़े मुद्दों पर देशभर की नजरें होंगी। पहला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, जिसकी तारीख 22 जनवरी है। और इस चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी जोर-शोर से उठाएगी। वहीं, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मैसेज ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में जाएगा। इसे लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 5 सवाल पूछे गए।

राम मंदिर को लेकर अपनी राय भेजिए

बतातें चलें कि सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं। आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं।आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और इस kkamla22@gmail.com पर अपनी राय भेजिए।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago