India News(इंडिया न्यूज), NEET: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने और बिहार व गुजरात में नीट यूजी पेपर लीक होने की खबर के बाद भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों ने भी सवाल उठाए हैं। ऐसे में यह सवाल है कि, क्या UGC-NET की तरह NEET का एग्ज़ाम भी फ़ौरन रद्द कर देना चाहिए? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
क्या UGC-NET की तरह NEET का एग्ज़ाम भी फ़ौरन रद्द कर देना चाहिए?
- हां 27
- नहीं 16
- कह नहीं सकते 01
क्या बड़ी परीक्षाओं के लिए NATIONAL TESTING AGENCY का मॉडल फेल हो गया है?
- हां 86
- नहीं 11
- कह नहीं सकते 03
NATIONAL TESTING AGENCY के चेयरमैन पर क्या एक्शन होना चाहिए ?
- पद से हटाए जाएं 11
- ख़ुद इस्तीफ़ा दें 04
- पूरी टीम को हटाया जाए 13
- क़ानूनी कार्रवाई हो 70
- कह नहीं सकते 02
क्या पेपर लीक गिरोह में नेता-अफसर की साँठगाँठ ही सबसे बड़ी मुसीबत है ?
- हाँ 90
- नहीं 06
- कह नहीं सकते 04