India News(इंडिया न्यूज), Sonakshi zaheer wedding: फिल्म दबंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं। वह 23 जून को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। वहीं इसी को लेकर लोगों में यह भी सवाल आ रहा है कि क्या सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते को क्या लव-जिहाद के चश्मे से देखना सही बात है। आज इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

सोनाक्षी सिन्हा – ज़हीर इक़बाल की शादी पर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों पर आपकी राय

  • ट्रोलिंग ग़लत है 33
  • शादी निजी मसला 58
  • कह नहीं सकते 09

सोनाक्षी सिन्हा- ज़हीर इक़बाल के रिश्ते को क्या लव-जिहाद के चश्मे से देखना सही है ?

  • हाँ 35
  • नहीं 58
  • कह नहीं सकते 60

बॉलीवुड में इंटर-रिलीजन जोड़ियों में आपकी पसंदीदा जोड़ी कौन सी है ?

  • शाहरूख-गौरी 36
  • सैफ़ करीना 07
  • सोनाक्षी-जहीर 04
  • अली फजल-रिचा चड्ढा 02
  • इनमें से कोई नहीं 51

दो धर्मों के युवाओं के बीच शादी को लेकर आपकी राय क्या है ?

  • एक धर्म में हो शादी 58
  • धर्म मायने नहीं रखता 40
  • कह नहीं सकते 02

इस विवाद को लेकर CSIR-UGC-NET Re-exam हुआ स्थगित, इस दिन होनी थी परीक्षा