India News(इंडिया न्यूज), NEET Examination: नीट परीक्षा (NEET Examination) में ग्रेस मार्क्स पाए छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने दोबारा परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे कोर्ट ने मान लिया है। वहीं पेपर लीक की जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच आज कोर्ट ने एक अहम फ़ैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स पर फ़ैसला सुनाया। कोर्ट ने इन छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है। इन 1563 छात्रों के किए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
हालांकि कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से फ़िलहाल इनकार कर दिया । पेपर लीक की जांच और परीक्षा रद्द कर दोबारा करने से जुड़ी याचिकाओं पर कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया। NTA को नोटिस का जवाब देने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया गया है। इन याचिकाओं पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद में ग्रेस मार्क्स हटाने का आदेश दे दिया है, आपकी राय
- सही फ़ैसला-81%
- ग़लत फैसला-18%
- कह नहीं सकते-1%
क्या NAT यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स के आवंटन में ग़लत प्रक्रिया अपनाई ?
- हाँ-86%
- नहीं-9%
- कह नहीं सकते-5%
क्या सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद NEET एग्ज़ाम विवाद ख़त्म हो जाना चाहिए ?
- हाँ-59%
- नहीं-10%
- न्यायिक जाँच हो-19%
- कह नहीं सकते-2%
क्या NEET 2024 की परीक्षा ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख ख़राब की है ?
- हाँ-88%
- नहीं-7%
- कह नहीं सकते-5%
NEET 2024 के पीड़ित छात्रों के इंसाफ़ की आवाज़ बुलंद करने का क्रेडिट आप किसे देंगे ?
- टीवी चैनल-31%
- सोशल मीडिया-48%
- एडुकेशनल एक्सपर्ट-10%
- लीगल एक्सपर्ट्स-4%
- कह नहीं सकते-7%