आंकड़े हमारे फैसला आपका

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन विरोधी बयान पर जानें जनता की राय

India News (इंडिया न्यूज), Swami Prasad Maurya: एक तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के कई नेता हैं जो खुलकर हिंदू, हिंदी भाषी और सनातन के खिलाफ आग उगल रहे हैं। डीएमके के कई नेता लगातार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार…समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता Swami Prasad Maurya ने फिर से हिंदू के खिलाफ जहर उगला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सार्वजनीक मंच से कहा है कि हिंदू धर्म नहीं, धोखा है। इससे पहले भी एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि कई बार सनातन-हिंदू के खिलाफ बयानबाजी दे चुके हैं।

इसको लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- क्या स्वामी प्रसाद मौर्य ओबीसी वोट के लिए सनातन का अपमान करते हैं?
  • जबाव-

  • सवाल- अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करनी चाहिए?
  • जबाव-

  • सवाल- क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया जाना चाहिए?
  • जबाव-

  • सवाल- राम मंदिर आंदोलन के दौरान किस सियासी पार्टी ने सबसे ज़्यादा अड़ंगा लगाया?
  • जबाव-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें kkamla22@gmail.com लिखे ई-मेल पर भेजिए।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

49 minutes ago