India News (इंडिया न्यूज), Swati maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 13 मई को जो कुछ स्वाति मालीवाल के साथ हुआ, उसका आज एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके बाद देखते ही देखते से इस मामले में गर्माहट और ज्यादा बढ़ गई है। स्वाति मालीवाल के साथ बदसुलूकी मामला तूल पकड़ने के बाद AAP ने इसपर पलटवार भी किया है। अब इसी को लेकर लोगों के मन में यह सावल बना हुआ है कि उनके साथ हुआ क्या इस मामले को राजनीतिक वजहों से तूल दिया जा रहा है। आज इसी को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
क्या स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले को राजनीतिक वजहों से तूल दिया जा रहा है?
- हाँ 58%
- नहीं 38%
- कह नहीं सकते 4%
क्या बदसलूकी मामले में स्वाति मालीवाल के चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है?
- हाँ 74%
- नहीं 22%
- कह नहीं सकते 4%
स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले के मुख्य आरोपी विभव कुमार ने ऐसा क्यों किया, आपकी राय
- किसी के इशारे पर मारपीट 37%
- गुस्से में आकर बदसलूकी 8%
- कोई पुरानी निजी रंजिश 8%
- जाँच में आएगा पूरा सच 41%
- कह नहीं सकते 6%
क्या आम आदमी पार्टी में कोई बड़ा नेता विभव कुमार को बचाने को कीशिश कर रहा है ?
- हाँ 70%
- नहीं 23%
- कह नहीं सकते 7%
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में एक्शन में देरी का क़सूरवार आप किसे मानते हैं?
- दिल्ली पुलिस 37%
- आम आदमी पार्टी 31%
- दिल्ली महिला आयोग 3%
- ख़ुद स्वाति मालीवाल 24%
- कह नहीं सकते 5%
क्या स्वाति मालीवाल के लिए अब आम आदमी पार्टी छोड़ देने का वक़्त आ गया है ?
- हाँ 63%
- नहीं 30%
- कह नहीं सकते 7%