India News (इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। कल 9 जून को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए मुकाबले को आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बड़े उलट-फेर का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को USA ने सुपर ओवर में हरा दिया। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
पाकिस्तान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में टॉस जीतने पर भारत को क्या करना चाहिए?
- बल्लेबाज़ी-72%
- गेंदबाजी-30%
- कह नहीं सकते-1%
भारत अगर पहले बल्लेबाज़ी करता है तो जीत की गारंटी वाला स्कोर क्या होगा?
- 150 के पार-10%
- 200 के पार-50%
- 250 के पार-39%
- कह नहीं सकते-1%
पाकिस्तान के मुक़ाबले मैच में किस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला चलेगा ?
- विराट कोहली-48%
- रोहित शर्मा-29%
- सूर्य कुमार यादव-6%
- हार्दिक पांड्या-14%
- कह नहीं सकते-3%
पाकिस्तान के मुक़ाबले मैच में कौन सा गेंदबाज़ मैच विनर साबित होगा ?
- अर्शदीप सिंह-5%
- जसप्रीत बुमराह-50%
- कुलदीप यादव-25%
- रविंद्र जडेजा-17%
- कह नहीं सकते-3%