India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली का माहौल आज सुबह से ही गर्म है। राष्ट्रीय राजधानी के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके साथ नोएडा के दो स्कूल और लखनऊ के एक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिल है। जिसके बाद लोगों में डर का माहौल है। हालांकि इस ईमेल को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ये ईमेल फर्जी भी हो सकता है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकंड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।

जनता की राय

  1. दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम वाली धमकी के ईमेल वाली ख़बर सुनकर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या रही ?
  • आतंकी साज़िश- 28%
  • आपराधिक शरारत- 20%
  • कायराना हरकत- 25%
  • सिरफिरे की सनक- 19%
  • कह नहीं सकते- 8%

2. स्कूलों में बम वाली धमकी की सूचना आपको कैसे मिली ?

  • स्कूल स्टाफ़ ने संपर्क किया- 12%
  • न्यूज़ चैनल /वेबसाइट- 54%
  • सोशल मीडिया- 24%
  • दोस्त-रिश्तेदार के फोन- 8%
  • कह नहीं सकते- 2%

3. स्कूल में बम वाली धमकी की ख़बर के बाद आपका पहला एक्शन क्या था ?

  • स्कूल फ़ोन कर जानकारी ली- 37%
  • घबराकर स्कूल पहुँचे- 6%
  • बच्चे को घर लेकर लाए- 51%
  • कह नहीं सकते- 6%

4. क्या आपके बच्चे के स्कूल में कभी पेरेंट्स या बच्चों के साथ सिक्योरिटी मॉक ड्रिल की गई है ?

  • हाँ- 29%
  • नहीं- 63%
  • कह नहीं सकते- 8%

5. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को पुख़्ता करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?

  • हर चेक प्वाइंट पर ट्रेन्ड गार्ड्स- 8%
  • एंट्री-एग्जिट पर कड़ी निगरानी- 35%
  • सीसीटीवी की मॉनिटरिंग- 41%
  • इमरजेंसी अलार्म सिस्टम- 16%
  • कह नहीं सकते- 0%

6. दिल्ली NCR के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के इंतज़ाम को लेकर आपकी क्या राय है?

  • सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम- 17%
  • सुरक्षा काफ़ी लचर- 3%
  • सुरक्षा बढ़ानी चाहिए- 60%
  • पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए- 18%
  • कह नहीं सकते-2%