India News (इंडिया न्यूज), CM Arvind Kejriwal:  राजधानी दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को शराब नीति से जुड़े ईडी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। वहीं सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” से कथित तौर पर राजनीतिक धन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में सीएम केजरीवाल को लेकर कुछ सवाल किए हैं। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 61% मतदान, असम में सबसे अधिक वोटिंग

जनता की राय

1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा गुनाह क्या मानते हैं ?

  • शराब घोटाले में शामिल- 41%
  • घोटालेबाज़ों को संरक्षण- 16%
  • गुनहगार नहीं मानते- 28%
  • कह नहीं सकते- 15%

2. आम आदमी पार्टी पर खालिस्तान समर्थक गुटों से फ़ंडिंग का आरोप लगा है, आपकी राय

  • मामले की जाँच हो-43%
  • देश विरोधी गतिविधि-10%
  • चुनावी रंजिश में आरोप-29%
  • कह नहीं सकते- 18%

3. अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़ी मुसीबत किस एजेंसी की जांच बन गई है ?

  • दिल्ली पुलिस-10%
  • ED-53%
  • CBI- 10%
  • NIA- 8%
  • कह नहीं सकते- 19%

4. क्या अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ?

  • हाँ- 51%
  • नहीं- 46%
  • कह नहीं सकते- 3%

5. क्या आप आज भी मानते हैं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है?

  • हाँ- 46%
  • नहीं- 49%
  • कह नहीं सकते- 5%