India News (इंडिया न्यूज़), Manmohan Singh Statement: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज (शुक्रवार) को पूरा हुआ। जिसमें लगभग 60 प्रतिशत मतदान पड़ें। चुनाव के दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूराने बयान का भी जिक्र किया। जिसके बाद सियासी बवाल मच गया। जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनो पर अल्पसंख्यकों का पहला हक है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार हैं।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, इस सीट से उम्मीदवारी का ऐलान

जनता की राय

  1. देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है, मनमोहन सिंह के बयान पर विवाद का असर क्या होगा?
  • बीजेपी को फायदा- 48%
  • कांग्रेस को फ़ायदा- 16%
  • कोई असर नहीं होगा- 34%
  • कह नहीं सकते- 2%

2. क्या कांग्रेस के कार्यकाल में मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियाँ बनाई जाती थीं ?

  • हाँ- 64%
  • नहीं- 34%
  • कह नहीं सकते- 2%

3. ओवैसी के शैतानों का ख़ात्मा जैसे बयानों से चुनावों में किसको फ़ायदा पहुँच रहा है ?

  • AIMIM- 4%
  • बीजेपी- 52%
  • कांग्रेस- 20%
  • क्षेत्रीय दल- 12%
  • कह नहीं सकते- 12%

4. हिन्दू-मुस्लिम वाले राजनीतिक बयानों पर चुनाव आयोग को क्या एक्शन लेना चाहिए ?

  • प्रचार अभियान रोके- 14%
  • चुनाव लड़ने से रोके- 13%
  • क़ानूनी कार्रवाई करे- 65%
  • कह नहीं सकते-8%