India News(इंडिया न्यूज), Yoga:  योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है और यही वजह है कि लोग इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। पूरी दुनिया में योग का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। योग के महत्व को देखते हुए और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। इस दौरान लोग सामूहिक रूप से योग का अभ्यास करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस और कब से इसकी शुरुआत हुई। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

आप योग दिवस के सालाना कार्यक्रम में किस तरह से हिस्सा लेते हैं ?

  • ख़ुद योग करते हैं-60%
  • योग शिविर का आयोजन-%
  • योग को लेकर जागरूकता-25%
  • कह नहीं सकते-1%

आप फ़िट रहने के लिए साल में कितने दिन योग करते हैं ?

  • साल भर करते हैं योग-35%
  • महीने भर करते हैं योग-7%
  • कभी-कभार करते हैं योग-39%
  • केवल 21 जून को योग-7%
  • कह नहीं सकते-12%

आप ख़ुद को फ़िट और निरोग रखने के लिए क्या करते हैं ?

  • योगाभ्यास करते हैं-24%
  • जिम जाते हैं-4%
  • मॉर्निंग वॉक-45%
  • सेल्फ़ एक्सरसाइज-16%
  • इनमें से कुछ भी नहीं-11%

भारतीय योग पद्धति का सबसे बड़ा फ़ायदा आप क्या मानते हैं ?

  • तन तंदरुस्त रहता है-9%
  • तन और मन दोनों तंदरुस्त-67%
  • कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं-23%
  • कह नहीं सकते-1%

क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय योग साधना का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ाया ?

  • हाँ-85%
  • नहीं-11%
  • कह नहीं सकते-4%

क्या योगा एक्सपर्ट्स के लिए रोज़गार और कमाई के अवसर बढ़े हैं ?

  • हाँ-75%
  • नहीं-20%
  • कह नहीं सकते-9%