होम / सील के राष्ट्रीय एकात्मता यात्रियों ने धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट की

सील के राष्ट्रीय एकात्मता यात्रियों ने धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट की

Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 14, 2023, 11:45 am IST

शिमला (SEIL Tour Meet Dalai lama): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन’ के अंतर्गत चल रही ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के ‘कनकलता बरूआ समूह’ में शामिल पूर्वोत्तर के युवा प्रतिनिधियों ने धर्मशाला में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु पूज्य दलाई लामा जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

‘कनकलता बरूआ समूह’ में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की 19 जनजातियों के 28 युवा शामिल हैं। इस समूह ने धर्मशाला पहुंचने से पूर्व अमृतसर तथा प्रयागराज के राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों, प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों आदि का भ्रमण किया तथा स्थानीय लोगों से पूर्वोत्तर भारत की विशेषताओं पर चर्चा की।

अहिंसा के प्रतीक 

‘कनकलता बरूआ समूह’ के समन्वयक फाईशिरिंगदाओ लांगमलाई ने कहा कि, “नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु पूज्य दलाई लामा जी पूरे विश्व के लिए प्रेम, सदभावना तथा अहिंसा के प्रतीक हैं। हम पूर्वोत्तरीय युवाओं को उनसे आशीर्वाद मिलना निश्चित ही हमें अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ मूल्य आधारित कार्यों को संपादित करने की प्रेरणा देगा।”

मिलेगा नया दृष्टिकोण

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, “राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के 16 समूह के 450 युवा प्रतिनिधियों को देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न आयामों को स्पर्श करने के अवसर मिल रहा है। पूर्वोत्तर भारत अपार संभावनाओं से युक्त है, ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ में शामिल ये 450 युवा, अपने देशभ्रमण के अनुभवों से यात्रा पूर्ण करने के उपरांत देश, पूर्वोत्तरीय प्रदेशों तथा समाज को बेहतर करने की दिशा में नए दृष्टिकोण के साथ कार्य कर सकेंगे।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.