होम / Himachal Pradesh : कौन बनेगा CM? कांग्रेस में हलचल तेज़, सुक्खू को सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन

Himachal Pradesh : कौन बनेगा CM? कांग्रेस में हलचल तेज़, सुक्खू को सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन

Garima Srivastav • LAST UPDATED : December 10, 2022, 1:00 pm IST

Himachal Pradesh :हिमाचल प्रदेश में सीएम फेस को लेकर हलचल तेज़ है. प्रतिभा सिंह समर्थक उनके हित में नारे लगा रहे हैं. वहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू समर्थक उनके हित में नारे लगा रहे हैं, कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर पेंच फंसी हुई है. लेकिन आज ये स्थिति भी साफ़ हो जाएगी। कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली से एक टीम हिमाचल प्रदेश भेजी है, जो अब नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग कर रही है. जानकारी के मुताबिक ये बैठक शिमला में चल रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद हैं.

कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है. दोनों पर्यवेक्षकों के साथ हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला को स्थिति सामान्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन लोगों की मौजूदगी में सरकार बनेगी। ये सभी लोग सरकार बनने तक शिमला में ही रुकेंगे. इस टीम के साथ सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू भी शिमला में डेरा डाले हुए हैं.

किसके पक्ष में कितने विधायक

प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने केंद्रीय टीम के सामने ही जमकर नारेबाजी की. कल देर शाम समर्थकों ने की गाडी भी रोकी। सीएम को चुनने के अलावा हॉर्स ट्रेडिंग का डर भी पार्टी को सता रहा है, इसलिए पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगे. सूत्रों के मुताबिक सुखविंदर सिंह और मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में 15 से 14 विधायक हैं, जबकि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थन के साथ 11 विधायक खड़े हैं.आगे आखिरी लेवल पर नाम आलाकमान तय करेगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.