होम / Uttarakhand opinion poll survey 2022 उत्तराखंड में बीजेपी की दोबारा वापसी- सर्वे

Uttarakhand opinion poll survey 2022 उत्तराखंड में बीजेपी की दोबारा वापसी- सर्वे

Harpreet Singh • LAST UPDATED : January 14, 2022, 7:19 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Uttarakhand opinion poll survey 2022 :
इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL) में उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) की दोबारा सत्ता में वापसी होती दिख रही है। जबकि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देती हुई दूसरे नंबर पर रह सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) का उत्तराखंड में खाता खुल सकता है।

बीजेपी को मिल सकती हैं 34 से 38 सीटें Uttarakhand opinion poll survey 2022

ओपिनियन पोल में बीजेपी को 34-38, कांग्रेस (CONGRESS) को 24-33, AAP को 2-6 और अन्य को 1-2 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 38%, कांग्रेस को 36%, AAP को 13%, BSP को 2% और अन्य को 11% वोट मिलते दिख रहे हैं।

सर्वे में उत्तराखंड के पसंदीदा मुख्यमंत्री के सवाल पर 42% लोगों ने पुष्कर सिंह धामी, 24% लोगों ने हरीश रावत, 4% लोगों ने गणेश गोदियाल, 18% लोगों ने अनिल बलूनी, 10% लोगों ने अजय कोठियाल का नाम लिया।

मुख्य चुनावी मुद्दे के सवाल पर 40% लोगों ने पलायन, 25% लोगों ने विकास, 15% लोगों ने स्वास्थ्य और 10% लोगों ने शिक्षा को मुख्य मुद्दा बताया। मौजूदा सरकार को 40% लोगों ने अच्छा, 35% लोगों ने औसत और 25% लोगों ने खराब बताया।

यह भी पढ़ें

INDIA NEWS-JAN KI BAAT GOA OPINION POLL: गोवा में दोबारा बीजेपी सरकार

इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में गोवा में बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। गोवा में आप (AAP) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, टीएमसी (TMC) का खाता खुल सकता है और कांग्रेस (CONGRESS) को नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी को 18-22, AAP को 7-9, कांग्रेस को 5-6, TMC को 1-2 और अन्य को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं।

INDIA NEWS-JAN KI BAAT GOA OPINION POLL

BJP Ahead in Vote Share वोट शेयर में भाजपा आगे 

वोट शेयर में बीजेपी बाकी पार्टियों से काफी आगे है। वोट शेयर में बीजेपी को 37-40%, AAP को 23-24%, कांग्रेस+ को 19-20%, TMC को 3-5% और अन्य को 11-18% मिले हैं। इंडिया न्यूज़-जन की बात में गोवा के लोगों से जब ये पूछा गया कि मौजूदा सरकार के प्रति आपकी राय तो जवाब में 33% लोगों ने अच्छा, 33% लोगों ने खराब, 32% लोगों ने औसत कहा।

Manohar Parrikar First Choice As Chief Minister मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद 

गोवा के सबसे अच्छे सीएम के सवाल पर लोगों ने मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को 56%, प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को 20%, प्रताप सिंह राणे (Pratap Singh Rane) को 16% लोगों ने बेहतर सीएम बताया। 75% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया वहीं, 12% ने खनन और 10% ने विकास को बड़ा मुद्दा कहा। गोवा के लिए सबसे बड़ा सवाल है दल बदलने वाले नेता, 90% लोगों ने कहा कि वो दल बदलुओं से परेशान हैं।

Read More : INDIA NEWS-JAN KI BAAT GOA OPINION POLL: गोवा में दोबारा बीजेपी सरकार

Read More: INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL: पंजाब में AAP की चलेगी झाड़ू

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें