होम / OnePlus के इस फोन में नहीं मिलेगी 12GB की रैम, Oneplus 13 को लेकर कंपनी का बड़ा अपडेट

OnePlus के इस फोन में नहीं मिलेगी 12GB की रैम, Oneplus 13 को लेकर कंपनी का बड़ा अपडेट

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 10, 2024, 12:44 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Oneplus 13:  दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने बहुत ही कम समय में भारत के साथ ही दुनिया भर के अपने बाजारों में बड़ी जगह बना ली है। इस समय कंपनी की करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है। अगर आपको भी वनप्लस के स्मार्टफोन पसंद हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही बाजार में एक नया फ्लैगशिप लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Oneplus 1 में 12GB रैम नहीं होगी?

टेक्नोलॉजी के बदलते हुए स्वरूप के बीच कंपनी अपने फोन को नए इनोवेशन के साथ भी पेश कर रही है। ताजा लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस अब अपने आगामी फ्लैगशिप के लिए एक अलग रणनीति को तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि, वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर्स को 12GB रैम का विकल्प नहीं मिलेगा।

India News Simon Harris: आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने साइमन हैरिस, 37 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम

हालांकि वनप्लस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी की तरफ से किए गए एक पोस्ट के बाद इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि वनप्लस के बारे में अपडेट मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म वनप्लस क्लब की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट किया गया है। जारी इस पोस्ट में कंपनी ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13 के वेरिएंट का खुलासा किया है।

वनप्लस क्लब का बड़ा खुलासा

वनप्लस क्लब के द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक, वनप्लस 13 को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। बेस वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि टॉप वेरिएंट 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आएगा।वनप्लस क्लब के इस सोशल मीडिया पोस्ट में सबसे बड़ी बात यह कही गई है कि, वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का 12 GB रैम वेरिएंट अब एक इतिहास बनकर रह जाएगा। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी अब किसी भी आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12GB रैम का सपोर्ट नहीं देगी।

India News Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ SC पहुंचे सीएम केजरीवाल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.