(इंडिया न्यूज़, 2-wheel-drive option will soon be available in Mahindra Thar): महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन का सभी को लंबे समय से इंतजार है। वहीं कंपनी अब इस ऑफ-रोडर कार के नए वर्जन को भी तैयार कर रही है। महिंद्रा थार का हाल ही में लो-रेंज गियरबॉक्स को बिना देखा है जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि इसका 2 व्हील-ड्राइव वेरिएंट जल्द पेश किया जाएगा।
आपको बता दें, इस समय महिंद्रा थार कार में फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है। रियर-व्हील-वेरिएंट (2-व्हील-ड्राइव) के साथ इस गाड़ी की ऑफ-रोडिंग क्षमता कम हो जाएगी, लेकिन इसका अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस अभी भी इसे अलग-अलग इलाकों से गुजरने में मदद करेगा। महिंद्रा ने इस ऑफ-रोडर कार के पेट्रोल वेरिएंट्स में से मेकेनिकल रियर लॉकिंग डिफ्रेंशियल (एमएलडी) फीचर हाल ही में हटाया है और अब यह एक ऑप्शन के तौर पर डीजल वेरिएंट (टॉप वेरिएंट एलएक्स) में मिलता है। अनुमान कि 2-व्हील-ड्राइव थार के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
थार 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपए के आसपास से शुरू हो सकती है। वर्तमान में थार फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की प्राइस 13.59 लाख रुपए से 16.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। थार का 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट और 5-डोर वर्जन जल्द आने वाला है, ऐसे में अब ग्राहकों को चुनने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिल सकेंगे।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…