इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
20 September से हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। ये बढ़ोतरी 3000 रुपए तक की होगी है। इससे पहले कंपनी इसी साल 1 अप्रैल से कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।दरअसल, गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर गाड़ी की लागत पर पड रहा है। ऐसे में कंपनियां इस लागत को अब ग्राहकों की जेब पर डाल रही हैं। कुल मिलाकर आपके पास सस्ते दामों में बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए सिर्फ 3 दिन का समय बाकी है, क्योंकि तीन दिन बाद आपकी पसंदीदा बाइक और स्कूटर करीब 3000 रुपये महंगी हो जाएगी.

Also Read WhatsApp पर आए फर्जी मैसेज की करें ऐसी पहचान,जाने ये तरीके कोन से हैं

Hero MotoCorp Says (20 September)

वो अपने टू-व्हीलर की कीमतों में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी। बाइक और स्कूटर के किस मॉडल पर कितना दाम बढ़ेंगा यह मार्केट के हिसाब से तय किया जाएगा।

Prices Hiked For The Second Time In 4 Months

साल 2021 में ये दूसरी बार है जब हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स और स्कूटर के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले कंपनी ने मार्च और जुलाई महीने में कीमतें बढ़ाई थीं । जुलाई में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, तब भी कंपनी ने कमोडिटी (स्टील, तांबा और अन्य) कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार बताया था। तब कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी।

Also Read Prepaid Sim To Postpaid अब करवाना हुआ आसान 

Connect Us : Twitter Facebook