India News (इंडिया न्यूज़), Mahindra Thar 5-door, नई दिल्ली: महिंद्रा की 5-डोर थार काफी समय से चर्चा में है। यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी 15 अगस्त, 2023 को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। यह चौथी बार होगा जब कंपनी 15 अगस्त को एक नया मॉडल अनवील करेगी। इसे दक्षिण अफ्रिका में लॉन्च किया जाएगा जो महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है। 5-डोर थार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि यह पूरी तरह से ढकी हुई थीं।
भारतीय बाजार में 5-डोर थार को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के साथ कंपनी उन ग्राहकों को लक्षित करेगी जो मजबूत बॉडी बिल्ड और स्टाइल के साथ व्यवहारिक लाइफस्टाइल एसयूवी की तलाश कर रहे हैं। हालांकि इसका कैरेक्टर 3-डोर थार जैसा ही होगा।
फीचर्स
5-डोर महिंद्रा थार मौजूदा मॉडल का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन होगा। इसका व्हीलबेस 300 मिमि होने की उम्मीद है। इससे दूसरी पंक्ति के यात्रियों को ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इस बात पर कोई जानकारी नहीं मिली है कि महिंद्रा इसमें इंडिविजुअल रियर सीट्स देगी या बेंच सीट सेटअप। इस ऑफ-रोड एसयूवी में सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट मिलेगा।
साइज और इंजन
महिंद्रा 5-डोर थार की 3985 मिमि लंबी, 1820 मिमि चौड़ी और 1844 मिमि ऊंची होगी। यानी यह मारुति सुजुकी जिम्नी से काफी बड़ी होगी। जिम्नी की लंबाई 3820 मिमि, चौड़ाई 1645 मिमि और ऊंचाई 1720 मिमि है। इसमें 3-डोर वर्जन में मिलने वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ही होगा। वहीं मारुति जिम्नी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 105bhp का पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत
महिंद्रा 5-डोर थार का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। हालांकि यह ज्यादा पावरफुल इंजन और बड़े साइज के साथ हायर सेगमेंट की कार है। इसलिए इसकी कीमत भी जिम्नी से ज्यादा होने की संभावना है। जिम्नी की कीमत 1.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें-
- 50MP कैमरा के साथ वीवो का नया फोन लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
- टीवीएस जल्द ला सकती है अपनी पहली एडवेंचर बाइक, ट्रेडमार्क कराया नाम