होम / 6G Connectivity: जल्द होगी 6G नेटवर्क की एंट्री, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी

6G Connectivity: जल्द होगी 6G नेटवर्क की एंट्री, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 10, 2023, 10:17 am IST

India News (इंडिया न्यूज), 6G Connectivity: भारत में  5G नेटवर्क का विस्तार बहुत तेजी किया जा रहा है। अब सरकार की ओर से 6G पर भी तेजी से काम किया जाएगा। इसी सिलसिले में  जी20 शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिका के बीच टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में एक अहम साझेदारी हुई है। जिसके तहत दोनों देश 6G पर मिलकर काम करेंगे। इसके लिए एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री सॉल्यूशंस (एटीआईएस) के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस ने एक MOU साइन किया है।

Next G Alliance क्या है

बता दें कि एटीआईएस ने इस पहल की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य है 6G पर प्रारंभिक फोकस के साथ निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले प्रयासों के माध्यम से अगले दशक में उत्तरी अमेरिकी वायरलेस प्रौद्योगिकी नेतृत्व को आगे बढ़ान।  जान लें कि इस एलायंस में अमेरिका की कई कंपनियां मौजूद हैं। बात करें भारत 6जी एलायंस  की तो भारतीय उद्योग, शिक्षा जगत, राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों और मानक संगठनों की एक पहल है। इस पहल के पीछे का मकसद है भारत 6G मिशन के साथ प्रौद्योगिकी और नवाचारों को डिजाइन, विकसित और तैनात करना। इस पहल की मदद से  भारत और दुनियाभर में नागरिकों को उच्च गुणवत्ता और सुरक्षित जीवन अनुभव प्रदान की जा सके।

आज यानि 10 सितंबर को दिल्ली में जी 20 समिट का लास्ट डेट हैं। आज का थीम वन फ्यूचर रखा गया है। आज भारत ब्राजील को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी सौंप देगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.