Upcoming 7-Seater SUV: अगर आप अपने परिवार के साथ सफर करने के उद्देश्य से किसी एसयूवी की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी जेब पर भारी न पड़े और साथ ही अगर आपको बाजार में मौजूद ऐसी एसयूवी में से कोई पसंद नहीं आ रही है, तो थोड़ा इंतजार कीजिए क्योंकि तीन नई किफायती SUVs लॉन्च होने वाली है। यहां जानिए SUV के आने वाले मॉडल्स के बारे में…
आपको बता दें, महिंद्रा जल्द ही देश में Bolero Neo Plus SUV को लॉन्च करेगी। मॉडल में थार वाला 2.2L mHawk डीजल इंजन मिल सकता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑपशन के साथ आ सकता है। इसे दो वेरिएंट्स-P4 और P10 में दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन-7 और 9 सीटों में उपलब्ध कराया जा सकता है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये और फुल्ली-लोडेड मॉडल की कीमत 12 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है।
Citroen C3 पर बेस्ड 7 सीटर SUV को हाल ही में भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया था। लॉन्च होने पर ये सबसे किफायती 7 सीटर SUVs में से हो सकती है, जो अगले साल किसी समय शोरूम तक पहुंच सकती है। इस नए Citroen 3-रो मॉडल की अनुमानित कीमत 9.50 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये C3 हैचबैच से लंबी होगी। अलग डिज़ाइन की ग्रिल, फ्रंट बंपर और लोअर पोजीशन फॉग लैंप जैसे डिज़ाइन बिट्स इसे C3 से अलग बनाते हैं।
निसान इंडिया, मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी पर आधारित 7-सीटर एसयूवी को लाने पर विचार कर रही है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक होने का अनुमान बताया गया है। इस प्रकार ये भारत में सबसे सस्ती 7-सीटर एसयूवी में से एक हो सकती है। इसके ज्यादातर फीचर्स और डिजाइन एलीमेंट मैग्नाइट 5-सीटर के जैसे ही होंगे। 7-सीटर एसयूवी में समान 1.0L NA पेट्रोल इंजन (72bhp) और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (100bhp) मिल सकता है।
ये भी पढ़े:- Bharat Series नंबरप्लेट को लेकर आया ये बड़ा फैसला, जानें आम आदमी से जुड़े कईं फायदें – India News
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक घिनौनी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
ट्रंप ने अपने भाषण में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित…
India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति…
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने राष्ट्रपति पद…
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…