India News (इंडिया न्यूज),AC On rent in India: गर्मी अपना जोर दिखाने से पीछे नहीं हट रही है, हर दिन इसमें इजाफा होता जा रहा है। इस गर्मी से सिर्फ एसी के जरिए ही लड़ा जा सकता है। लेकिन नया एसी खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता। ऐसे में लोग किराए पर एसी खरीदने का फैसला करते हैं। जिसके लिए आपको एसी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती और हर साल इसकी सर्विस के झंझट से भी दूर रहते हैं। आप कम पैसों में एसी किराए पर ले सकते हैं और गर्मी खत्म होने के बाद उसे वापस भी कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको कम कीमत में बेहतरीन एसी किराए पर मिल सकते हैं।
एसी किराए पर लेने के बाद आप गर्मी से लड़ पाएंगे, नए एसी के मुकाबले आपको एसी किराए पर लेने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे। यहां आपको अलग-अलग बजट और टाइप के एसी किराए पर मिल सकते हैं।
रेंटोमोजो पर आपको सिर्फ एसी ही नहीं बल्कि घर का बाकी फर्नीचर भी किराए पर मिल सकता है इस प्लेटफॉर्म की सेवाएं दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु आदि में उपलब्ध हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां से आप वोल्टास का 2 टन 3 स्टार कन्वर्टिबल इनवर्टर स्प्लिट एसी 3204 रुपये महीने के किराए पर लगवा सकते हैं। वे आपके प्रोडक्ट की मरम्मत मुफ्त में करते हैं और इसके रखरखाव का भी ध्यान रखते हैं।
आप चाहें तो फेयरेंट प्लेटफॉर्म से भी एसी किराए पर ले सकते हैं। यहां आपको विंडो एसी और स्प्लिट एसी दोनों मिल रहे हैं। अगर आप 1।5 टन का एसी किराए पर लगवाते हैं तो आपको सिर्फ 1,750 रुपये किराया देना होगा। इतना ही नहीं, यहां आपको सिर्फ एसी ही नहीं बल्कि कूलर भी किराए पर मिल रहे हैं। आप चाहें तो एसी की जगह कूलर भी किराए पर ले सकते हैं। 35 लीटर के कूलर का महीने का किराया सिर्फ 550 रुपये देना होगा।
ये प्लेटफॉर्म सिर्फ जानकारी के लिए हैं, आप चाहें तो अपने आस-पास के रेंटल स्टोर से एसी किराए पर ले सकते हैं। बस किसी भी एसी को किराए पर लेने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच करना न भूलें।
Pune Porsche crash: शराब पीकर गाड़ी चला रहा था किशोर चालक, पुलिस के सामने किया स्वीकार-Indianews
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…
Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले…
India News (इंडिया न्यूज), Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP Politics : यूपी में होने जा रहें चुनाव में एनडीए…