इंडिया न्यूज़, Gadget News: Acer Aspire कंपनी के लेपटॉप शुरू से ही अपने बेहतर फीचर और कलमाल की परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। अब एक बार फिर Acer Aspire कंपनी ने Acer Aspire 7 लेपटॉप लॉन्च किया है जिसके आते ही यूजर में इसके बारे में जानने की बहुत जिज्ञासा है क्योंकि पहले भी Acer Aspire कंपनी के लेपटॉप्स ने धमाल मचा रखी है।
कंपनी ने पुराने मॉडल को रिफ्रेश करते हुए इसमें 12th-generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। क्योंकि कंपनी ने इस लेपटॉप को हेवी यूजर के लिए बनाया है जैसे गेमिंग के लिए या फिर video editing करने वालो के लिए
जैसा की पहले बताया गया है की Acer Aspire 7 में 12th-generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। Nvidia GeForce GTX ग्राफिक्स और इम्प्रूव्ड थर्मल परफॉर्मेंस के साथ यह लेपटॉप आता है। इसमें 32GB तक का DDR5 रैम और 2TB डुअल SSD मिलता है जिस कारण यह लेपटॉप गेमिंग करने वाले यूजर के लिए सबसे बेस्ट है।इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप का डिजाइन भी उन यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है
जो हेवी काम के लिए हलकी मशीन का प्रयोग करना चाहते है। इस लेपटॉप में कंपनी 15.6 इंच कि फुल HD IPS स्क्रीन मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का स्पोर्ट भी मिलता है। 81.67% स्क्रीन तो बॉडी रेशो मिलता है कंपनी का कहना है कि यह बेहतरीन विसुअल देता है क्योंकि इसमें Acer ExaColor लाइट शील्ड और Acer ब्लू शील्ड तकनीक दी गई है। साथ ही Wi -Fi6 और 6E की सुविधा भी मिलती है।
इस लेपटॉप को कंपनी ने 62,990 रुपये में लॉन्च किया है। इसे यूजर फ्लिपकार्ट से और Acer Online Store से भी खरीद सकता है कंपनी का कहना है की यह मॉडल पुराने मॉडल का ही रिफ्रेश वैरियंट है । इसमें कंपनी 135W का चार्जिंग स्पोर्ट और 50WH की बटेरी देती है।
ये भी पढ़े : आखिर सोशल मीडिया पर ”ब्लू टिक” पाने के लिए लोग क्यों लगा रहे दौड़?
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…