India News (इंडिया न्यूज़), BSNL ने एक बार फिर यूजर को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस समय यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी जल्द ही यूजर्स के सस्ते स्मार्टफोन के सपने को पूरा करने जा रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस कदम ने प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और जियो की नींद उड़ा दी है। ये दोनों ही कंपनियां यूजर्स को सस्ते स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके लिए बाजार से गायब हो चुके ब्रांड कार्बन के साथ साझेदारी की है।

किफायती दरों पर मिलेगा स्मार्टफोन

BSNL इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अपने स्थापना दिवस से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। सरकारी कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि BSNL ने कार्बन के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसमें यूजर्स को भारत 4G कंपेनियन पॉलिसी के तहत एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन ऑफर किए जाएंगे। कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि वह 4G स्मार्टफोन यूजर्स को किफायती दरों पर स्मार्टफोन डिलीवर करेगी।

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन 3 राशि वालों की जिंदगी में मचाएगा उथल-पुथल, रहना होगा सावधान

चीनी ब्रांड्स के बाद कम हुआ कंपनी का यूजर बेस

कार्बन कुछ साल पहले तक भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेचती थी। पिछले एक दशक में कंपनी की फीचर फोन और स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी पकड़ थी। भारतीय बाजार में चीनी ब्रांड्स की एंट्री के बाद कंपनी का यूजर बेस कम होने लगा। हालांकि, कंपनी ने एक बार फिर नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया है। इसके लिए कार्बन मोबाइल्स ने भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

जियोफोन की तरह ही BSNL अपने यूजर्स को कार्बन का सस्ता 4जी फीचर फोन ऑफर करेगी। फिलहाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी देशभर में अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है। इतना ही नहीं, बीएसएनएल ने 5जी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

ISRO में नौकरी करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई