इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली 

Alienware x14 And Alienware m15 R7

Dell कंपनी ने सोमवार को आपको दो गेमिंग लैपटॉप Alienware x14 और Alienware m15 R7 को भारत में लॉन्च किया हैं। इन दोनों लैपटॉप में 12th-gen Intel Core H-सीरीज प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 30-सीरीज GPU दिया गया है, इसके साथ साथ इन लैपटॉप्स में एलियनवेयर की खास क्रायो-टेक कूलिंग तकनीक भी मौजूद है। Alienware X14 में आपको 14 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि Alienware m15 R7 में आपको 15.6 इंच की स्क्रीन प्राप्त होगी । आइये जानते है आप इन लैपटॉप्स को कितने रुपयों में खरीद सकते है।

Features of Alienware Gaming Laptop :-

Alienware x14

  • Intel Core i5-12500H या Intel Core i7-12700H प्रोसेसर
  • Nvidia GeForce RTX 3060 GPU – 6GB GDDR6 मेमोरी
  • 32GB तक डुअल-चैनल LPDDR5 RAM
  • 2TB तक PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज
  • 80Whr बैटरी
  • 130W GaN FET चार्जर

Alienware m15 R7

  • Intel Core i7-12700H प्रोसेसर
  • Nvidia GeForce RTX 3080 Ti ग्राफिक्स – 16GB GDDR6 मेमोरी
  • 64GB तक डुअल-चैनल DDR5 RAM
  • 4TB या 2TB स्टोरेज
  • 56Whr या 86Whr बैटरी
  • 180W या 240W GaN FET चार्जर

Alienware X14 and Alienware m15 R7 price in India

भारत में Alienware x14 की कीमत 1,69,990 रुपये से शुरू होती है। Alienware m15 R7 की शुरुआती कीमत 1,64,990 रुपये है। दोनों लैपटॉप देश में Dell.com, Dell एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लार्ज फॉर्मेट रिटेल और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों लैपटॉप को पहली बार जनवरी में CES 2022 में पेश किया गया था।

Also Read:- 6,400mAh की बैटरी के साथ Realme Pad Mini भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स की डिटेल्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube