Honda Diesel Cars: आगामी रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां भारत में डीजल इंजन के मॉडल बंद करने पर विचार कर रही हैं। बता दें कि इन कंपनियों में जापानी कार निर्माता होंडा भी है, जो अगले साल की शुरुआत से होंडा सिटी और होंडा अमेज सेडान के डीजल इंजन ऑप्शन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “डीजल इंजन, आने वाले RDE नॉर्म्स पर खरे उतरने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।“ साथ ही ये भी बताया कि होंडा अपने 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद करेगी, जो Honda City, Amaze, और WR-V में मिलता है। होंडा ने डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और अमेज़ के चुनिंदा डीजल वेरिएंट के ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि ग्लोबल लेवल पर भी कई ब्रांडों ने डीजल इंजनों को बंद कर दिया है। वहीं, भारतीय कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भी पहले ही डीजल इंजनों से दूरी बना ली है। मारुति सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। हालांकि, पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज और रनिंग कॉस्ट को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी की तरफ से सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑफर की जा रही है।
मारुति ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी ग्रैंड विटारा में टोयोटा से ली गई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। वहीं, कंपनी के पास सीएनजी कारों का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। ये 10 से ज्यादा सीएनजी कारें बेचती है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News:दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री…
India News (इंडिया न्यूज),MP Forest Department: भिंड जिले में वन विभाग की लापरवाही के कारण वनोपज…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनो ठंड कहर बरपा…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में शनिवार को बिजली विभाग की…
India News (इंडिया न्यूज)One Nation, One Election: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने वन नेशन वन…
वायरल वीडियो पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कॉलेज प्रशासन…