India News (इंडिया न्यूज़), India vs Pakistan: बीते शनिवार यानि 14 अक्टूबर भारत के लिए बहुक खास रहा। इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के 12वां मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह बहुत ज्यादा हो जाता है जब दो पड़ोसी देश क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होते हैं। इस मैच का मजा लेने के लिए ना केवल आम जनता बल्कि बड़े- बड़े नामचीन चेहरे भी पहुंचे थे। इस रेस में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी पीछे नहीं थे। उन्होंने भी इस धमाकेदार मुकाबले का मजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम से लिया। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हार का चेहरा दिखाया।
जान लें कि अब तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी हारी नहीं है। इसे मिलाकर लगातार आठवें बार भारत ने जीत अपने नाम किया है। जहां एक ओर इंडिया ने जीत का रिकॉर्ड कायम रखा वहीं कल के मैच में एक OTT प्लेटफॉर्म ने व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि लाखों लोग अगर कल स्टेडियम से मैच का लुत्फ उठा रहे थे वहीं कुछ लोग व्यस्तता के कारण ऑनलाइन ही मैच देख रहे थे। यह रिकॉर्ड disney+ हॉटस्टार ने बनाया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ लोगों ने देखा, ये व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना है। हालांकि इससे पहले भी किसी ने रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन कल के मैच ने सब कुछ बदल कर रख दिया।
Jio Cinema का टूटा रिकोर्ड
जान लें कि कल के मुकाबले से पहले जियो सिनेमा ने क्रिकेट मैच में व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में बना था। तब 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ लोगों ने OTT ऐप पर मैच देखा था। उस वक्त कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना लिया था। अब इसका रिकॉर्ड टूट गया है। यह पहले पायदान से दूसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर है disney+ हॉटस्टार।
Jio Cinema ने दी बधाई
नए रिकॉर्ड के लिए Jio Cinema ने disney + हॉटस्टार को बधाई दी है। इसके लिए कंपनी की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में कंपनी ने disney+ हॉटस्टार को नए रिकॉर्ड के लिए बधाई दीहै।
यह भी पढ़ें:-
- 150 करोड़ की धोखाधड़ी में फंसे 3 एंड्रॉइड ऐप्स, चीन से है कनेक्शन, ED का खुलासा
- OTP के बिना भी हैकर्स उड़ा लेते हैं पैसे कैसे ? बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ख्याल