इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Astro Robot : अब घर के कामों को आसान बनाने के लिए अमेज़न ने एक एस्ट्रो नाम का रोबोट लॉन्च किया है। इस रोबोट को बनाने के लिए अमेजन ने वॉल्ट डिज्नी के साथ डील की है। अमेजन का मकसद वॉल्ट डिज्नी की व्यॉइस कंट्रोल्ड टेक्नोलॉजी को होटलों के बाद अब घरों तक ले जाने की कोशिश है यह होम रोबोट अमेजन के आर्टिफिशल इन्टेलिजेन्स (AI) असिस्टेन्ट, अलेक्सा पर काम करता है।
MUST READ: 27th New Chief of Air Staff VR Chaudhari जानिए नए वायुसेना चीफ की खासियतें
अलेक्सा की मदद से यह रोबोट लोगों से बातचीत कर सकेगा, इसकी बड़ी स्क्रीन पर इमोशन्स आराम से डिस्प्ले हो पाएंगे और इसका विजुअल आइडी फीचर, जो एक कैमरे के साथ आता है और कंप्युटर विजन पर काम करता है, लोगों को पहचानने में मदद करेगा। साथ ही, यह रोबोट क्लाउड्स को इनफॉर्मेशन भी नहीं भेजेगा ग्राहकों के काम को और भी आसान बनाना है।
एलेक्सा के अलावा इस रोबोट में कई अन्य फीचर भी शामिल हैं, जिसमें बीटबॉक्स और रेस्ट ऑन कमांड शामिल हैं। अमेजन एस्ट्रो एक स्मार्ट रोबोट है, जो खुद अपने लिए रास्ता तलाशा सकता है। यह रोबोट देख, सुन और समझ सकता है, जिसकी वजह से यह ऑटोनोमस डिवाइस बन जाता है।
अमेजन ने एस्ट्रो के अलावा स्मार्ट थर्मोस्टैट भी लॉन्च किया है। ये एलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने हनीवेल होम के साथ साझेदारी कर स्मार्ट थर्मोस्टैट लॉन्च किया है, जो Hvac सिस्टम के साथ आता है। यह थर्मोस्टैट ऑटोमेटिक है, यानी यह खुद से तापमान का अंदाजा लगाकर कमरे का टेम्परेचर उसके मुताबिक कर देता है। इन दोनों प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त भी अमेजन के कई आइटम लॉन्च किए हैं, जो रोजमर्रा के काम से जुड़े हैं।
इस होम रोबोट को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये घर के कुछ खास काम जैसे कि होम मॉनिटरिंग, रूटीन सेट करना और रिमाइंडर्स एक्टिवेट करना, म्यूजिक प्ले करना और आपके फेवरिट टीवी शो को ऑन करना, को आसानी से पूरा कर सकता है। इस डिवाइस को डिजिटल आईज से लैस किया गया है। यानी डिवाइस पर एक रोटेटिंग स्क्रीन है। व्हील्स पर सेट इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 74,190 रुपए है और ये इसका इनवाइट ओन्ली प्राइस है। इसकी रेगुलर कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए है।
(Astro Robot)
Also Read : Best Phone Under 20K
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…