इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Amazon Summer Sale 2022 : क्या आप भी अपनी रसोई में कुछ नए ज़माने की चीज़ो को ऐड करना चाहते है। यदि आपका जवाब हाँ है तो आपको बता दे ऐमज़ॉन पे एक बहुत ही धमाकेदार सेल आपका इंतज़ार कर रही है। आप भी इस सेल का फायदा उठा सकते है। इसमें कई किचन एप्लायंसेज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सब की कीमत 10 हजार रुपये के अंदर है।

Bosch Pro 750W Mixer Grinder with 3 Jars

इस सेल में ये Mixer Grinder with 5,440 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें hi flux मोटर और stone pounding टेक्नोलॉजी दी गई है। इसको लेकर कंपनी का दावा इसे हैंड्स फ्री भी ऑपरेट किया जा सकता है।

Philips Viva Collection HR1863/20 2-Litre Juicer

बायर्स इस प्रोडक्ट को 8,849 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें अल्मुनियम डिजाइन दिया गया है। इसके कोर्ड का लेंथ 1 मीटर है और इसे 1 मिनट में साफ भी किया जा सकता है। इस जूसर में इंटीग्रेचड कोर्ड स्टोरेज दिया गया है।

Morphy Richards New Europa 800-Watt Espresso and Cappuccino 4-Cup Coffee Maker

 

इस 800W कॉफी मेकर से 4 कप कॉफी एक बार में बनाया जा सकता है। इस को आप सेल के दौरान 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें कॉफी स्ट्रेंथ सेलेक्टर, रिमूवल ड्रिप ट्रे, स्टेनलेस स्टील 2-कप फिल्टर जैसे कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं।

Eureka Forbes Aquaguard Marvel NXT UV+UF+Patented Active Copper Water Purifier

इस वॉटर प्यूरीफायर को आप अभी Amazon सेल में 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्टोरेज कैपिसिटी 6.2 लीटर है। ये वॉटर प्यूरीफायर 200ppm तक के TDS को सपोर्ट करता है। इसे वॉल और टेबलटॉप पर इंस्टॉल्ड किया जा सकता है। Amazon Summer Sale 2022

Kent Atta and Bread Maker

Kent Atta and Bread Maker को ऐमेजॉन सेल में 6998 रुपये में बेचा जा रहा है। ये फुली ऑटोमैटिकली है और इसमें 19 प्रीसेट मेन्यू दिए गए हैं। इस डिवाइस में वन टच ऑपरेशन दिया गया है और ये डिटेचेबल कंपोनेंट के साथ आता है।

Amazon Summer Sale 2022

ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ iQOO Neo 6 SE लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे