India News (इंडिया न्यूज), Reliance AGM 2023: बस कुछ ही घंटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM मीटिंग आयोजित होने को तैयार है। आज दोपहर 2 बजे से मीटिंग शुरू हो जाएगी। इस इवेंट में लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

जितने भी इंवेस्टर हैं वो इस लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/ से जुड़ेंगे। इस मीटिंग में भविष्य के  बिजनेस ब्लूप्रिंट को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी Jio Phone 5G और 5G प्रीपेड प्लान भी लॉन्च कर सकते हैं।

AGM मीटिंग से उम्मीदें

  • ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मीटिंग में अंबानी आरआईएल 5जी रोलआउट और प्रीपेड प्लान को लेकर अपडेट दे सकते हैं।
  • बता दें कि जुलाई माह में 999 रुपये में  जियो भारत डिवाइस लॉन्च किया गया था।
  • जियो भारत डिवाइस का मकसद 2G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को जियो का बेस्ट इन क्लास 4G नेटवर्क सुविधा देना था।
  • खबर ऐसी भी है कि कंपनी जियो एयर फाइबर लॉन्च कर सकती है।
  • जियोबुक लैपटॉप भी इस इवेंट में लॉन्च कंपनी कर सकती है।
  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर  कंपनी की आगे की क्या योजनाएं है उसे लेकर जानकारी दे सकती है।
  • मार्केट या इन्वेस्टर्स को भी इस जनरल मीटिंग से बहुत उम्मीदे हैं। फ्यूचर रिटेल आईपीओ से जुड़ी घोषणाओं की आस उन्हें है।
  • RIL ने जो प्रीपेड बंडल पैक के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है उसे लेकर कुछ अपडेट मिल सकती है।
  • दावा किया जा रहा है  कि रिलायंस न्यू एनर्जी स्वच्छ ऊर्जा में इंवेस्टमेंट को लेकर कुछ अनाउंसमेंट कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-